श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि कार्यक्रम में विधायक रामनरेश रावत ने दी इतनी राशी

23

महराजगंज रायबरेली
श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम क़े तहत ब्लाक सभागार में विधायक रामनरेश रावत द्वारा एक लाख ग्यारह हजार रुपए क़ी धनराशि मंदिर निर्माण क़े लिए अपने मानदेय से दान क़ी गयी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा 51-51 हजार क़ी धनराशि मंदिर निर्माण को दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामनरेश रावत ने कहा क़ी श्री राम हम लोगो क़ी संस्कृति क़े केन्द्र बिंदु है। हजारो लोगो क़ी कुर्बानियो क़े बाद मंदिर निर्माण क़ी बाधाएं 5 सौ बरस बाद दूर हुई है इसलिए हम सभी क़ी जिम्मेदारी है क़ी श्री राम का मंदिर पूरे विश्व में सबसे भव्य बने। श्री रावत ने बताया क़ी तीनो ब्लाकों में कार्यकर्ताओं क़ी पूंजी समझ अपने मानदेय से कुल तीन लाख तीन हजार रुपए क़ी राशि दान क़ी जा रही। वही ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया क़ी राम हम लोगो क़े कण कण में समाहित है यह हम लोगो का सौभाग्य है क़ी हम लोगो क़े सामने मंदिर निर्माण का सपना सच हो रहा। वही चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया क़ी मंदिर निर्माण क़े लिए आगे भी जो सहयोग बन सकेगा किया जाएगा। इस कार्य में नगर क़े लोग भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे। इस दौरान 21 हजार रुपए दिनेश दुवेदी हलोर, 11 हजार देवेंद्र उर्फ नीलू सिंह, 71 सौ अजय गुप्ता बीज भंडार, 71 सौ विनोद गुप्ता बर्तन वाले, 51 सौ निर्मला जायसवाल, 51 सौ सेतु बहादुर सिंह अलीपुर, 51 सौ दिनेश कुमार उर्फ भल्लू ने समर्पण राशि जमा क़ी। मौके पर जिला सह संघचालक डीवी सिंह,नगर अभियान प्रमुख सरदार फतेह सिंह, समर बहादुर, अवधेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, विद्यासागर अवस्थी, सभासद विनीत वैश्य, रामकुमार,रवितोष त्रिपाठी,श्यामलाल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किशोर हुआ लापता
Next articleस्वर्गीय हंस कुमारी शुक्ला की स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन 75 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित