सकारात्मक सोच से ही खुलता है प्रगति का रास्ता : बीएसए

102
Raebareli News: सकारात्मक सोच से ही खुलता है प्रगति का रास्ता : बीएसए

सतांव (रायबरेली)। ब्लाक संसाधन केन्द्र सतांव में शिक्षा उन्नयन एवं परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर गोष्ठी का शुभार भ किया। श्रीमती सविता सिंह सहायक शिक्षिका पूमावि शंकरगंज द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। केजीबीवी की वार्डेन नीलम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पूमावि नकफुलहा के छात्र राज पटेल को मुख्य अतिथि पीएन सिंह और ल बी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पूमावि बरउवा के छात्र सावन निर्मल को विशिष्ट अतिथि बीडीओ इन्द्र्रजीत सिंह ने मेडल पहनाकर स मानित किया। बीएसए ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मलिकमऊ चैबारा के छात्रों को स्वेटर वितरित किया। बीडीओ इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि बिना शिक्षक के किसी भी समाज का विकास स भव नहीं है। गोष्ठी में उपस्थित क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से शिक्षा के विकास में बाधक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि पीएन सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही प्रगति का रास्ता खुलता है। विचारों से ही युद्ध व शान्ति की उत्पत्ति होती है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बीईओ सतांव श्रीमती शशिप्रभा पाण्डेय ने कहा कि मनरू स्थिति बदलेगी तो परिस्थितियां अवश्य बदलेंगी। इस दौरान सह समन्वयक राजेश कुमार यादव, भगवती प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र कुमार मौर्य, श्रीमती उर्मिला देवी, रजवन्त एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष उमाशंकर, प्रावि  के प्रधानाध्यापक पंकज पटेल, प्रधानाध्यापक आशीष चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleमांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल
Next articleनवविवाहित ने फांसी लगाकर दी जान