मिशन में किसी भी प्रकार कोई लापरवाही न बरती जाये : डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनता की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये और साथ में उन्होंने अधिकारियों को सघंन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि 2 दिसम्बर से 2 मार्च 2020 तक 4 चरणों में विकास खण्ड महाराजगंज, हरचन्दपुर, शिवगढ़, डीह, सलोन, राही ग्राम पंचायत बेलाभेला, जगतपुर, सरेनी सहित 8 ब्लाकों में प्रारम्भ होने वालें अभियान को माईक्रोप्लान के अनुरूप चलाया जाये। इस अभियान में उन स्थान व उन बच्चों को ज्यादा ध्यान देखा होगा जिन्होंने अभीतक गत अभियान के तहत टीकाकरण नही कराया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2 दिसम्बर अगामी वर्ष 6 जनवरी, 3 फरवरी एवं 2 मार्च 2020 से टीकाकरण छुटे हुए दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए अभियान चलाया जायेगा। मिशन के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण कराया जाये तथा देश व प्रदेश को टीबी, पोलियों, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, मेन्इजाटिस, मिजिल्स, रूबैला आदि जानलेवा बिमारियों से मुक्त कराना है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोई भी पात्र न छूटे।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने यह भी निर्देश दिये है कि पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, मलेरिया, फाईलेरिया उन्मूलन अभियान को भी गम्भीरता व जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ संचालित करें उद्देश्य यह है कि लोगों को जानलेवा बिमारियों से जागरूक करना व बचाना है।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन राम अभिलाष एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय आदि अधिकारी उपस्थित थे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट