रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता के प्रति स्टाफ सदस्यों को जागरूक करने के लिए बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अन्मय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एएसपी शशिशेखर सिंह रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बैंकिंग कार्य कलाप के दौरान बैंक कर्मियों से होने वाली त्रुटियों की चर्चा की जो देखने में छोटी लगती हैं परन्तु आगे चल कर वे धोखाधड़ी एवं अपराध का रूप ले सकती हैं। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे आज के बड़े अपराध किसी छोटी त्रुटि से शुरू हुए होंगे। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी कार्य के दौरान निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन अवश्य करें। प्रक्रियाओं का सम्यक अनुपालन तर्कता का मूल मंत्र है। क्षेत्रीय प्रमुख अन्मय कुमार मिश्र ने अधिकारियों व कर्मचारियों से सतर्कता के सम्बन्ध में श्री सिंह की बातों को व्यवहार में लाने की अपील की। देश के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के संदेश पढ़े गए और क्षेत्रीय प्रमुख अन्मय कुमार मिश्र ने सभी को सतर्कता की शपथ भी दिलाई।