सन्दिग्ध परिस्थितियो में युवक ने पिया जहरीला पदार्थ,इलाज के दौरान मौत

23

सलोन,रायबरेली।सन्दिग्ध परिस्थितियो में एक युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया।गम्भीर अवस्था युवक ने खुद108 एम्बुलेंश फोन पर मदद मांगी।एम्बुलेंश ने उसे पीएचसी सलोन में भर्ती कराया।हालांकि स्थित बिगड़ने पर युवक को जिला अस्पातल रिफर कर दिया गया।लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गई।वही मृतक युवक के परिजनो की कोई खोज बीन नही है।घर पर ताला लगा है।वही पुलिस युवक के शव के पीएम को लेकर उहा पोह की स्थित में है।सलोन कोतवाली अंतर्गत कारहिया चौकी क्षेत्र के बैरमपुर से बुधवार रात एम्बुलेंश को एक युवक का फोन जाता है कि उसकी हालत नाजुक है।उसे मदद की जरूरत है।आनन फानन एम्बुलेंश गांव पहुँचती है, और युवक को पीएचसी सलोन में भर्ती कराती है ।लेकिन यहां उसकी हालत और बिगड़ गई।फिर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।वही पुलिस को जब सूचना हुई तो परिजनों की खोज बीन की गई।लेकिन घर मे ताला लटका रहा था।ग्राम प्रधान बैरमपुर संतलाल ने बताया कि मृतक युवक का नाम राजेश पुत्र गनेश है।उसका घर गोपालपुर साहबगंज बाजार का रहने वाला है।साल भर पहले युवक ने अपने माता पिता को घर से भगा दिया था।उसके माता पिता बैरमपुर गांव आ गए।और लोगो से मांगकर किसी तरह जीवन यापन करने लगे।वही मृतक युवक भी कुछ दिन पहले बैरमपुर आ गया।और वो भी यही एक वकील साहब की टीयूबेल पर रहता था।उनके माता पिता कहा है,और युवक ने जहर किन परिस्थितियों में पिया।यह जानकारी नही है।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिली है।पुलिस शव का पीएम करायेगी।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleबंदर के साथ युवक ने क्या किया कि ग्रामीणों को पुलिस बुलानी पड़ी
Next articleऔर जब मोटू पतलू ,छोटा भीम का मास्क पाकर खुश हुए नन्हे मुँन्हे बच्चे