सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर खोला मोर्चा

249

नाराज सभासदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन की कार्रवाई की मांग

ऊंचाहार रायबरेली
नगर पंचायत ऊंचाहार के सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की मंगलवार को नगर पंचायत ऊंचाहार के सभासदों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत ऊंचाहार में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शाहीन सुल्तान के पति मोहम्मद फारुख नगर पंचायत में ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं और वही नगर पंचायत के बतौर अध्यक्ष के रूप में पूरा काम काज देखते हैं नगर पंचायत ऊंचाहार में लगभग 22 घंटे बिजली की आपूर्ति रहती है जनलेटर का काम ही नहीं लगता फिर भी हजारों लीटर डीजल का फर्जी बिल बनाकर शासन की धनराशि हड़पी जा रही है पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि पर्याप्त संख्या में नगर पंचायत में सफाई कर्मी मौजूद हैं नगर पंचायत के सफाई कर्मी से अध्यक्ष व उनके पति अपने घर का निजी कार्य करवाते हैं नगर पंचायत के सभासदों की बैठक नहीं कराई गई है बिना बैठक कराए और बिना प्रस्ताव पारित कराए मनमाने ढंग से हितबद्ध होकर एक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कार्य कराए जा रहे हैं नगर पंचायत ऊंचाहार में 5 से 6 वाहन चालकों की भी नियुक्ति है जबकि वाहन मात्र तीन ही हैं नगर पंचायत अध्यक्ष नगर के वाहन चालकों से अपने निजी वाहन चलाते हैं साथ ही सभासदों का आरोप है कि कोरोना काल में शासन द्वारा भेजे गए धन का दुरुपयोग किया गया किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं दिया गया मात्र अपने चहेते व्यक्तियों को ही लाभान्वित किया गया ज्ञापन देने में भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, शासन द्वारा नामित सभासद ओम प्रकाश साहू, सभासद दीपू मौर्य दीपक, सभासद अभिषेक वर्मा, युवा नेता सुधीर अग्रहरी सहित कई लोग मौजूद रहे ।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसुन्दर सुखद सबेरा”कभी अपने लिए भी”
Next articleस्वामी विवेकानन्द का जन्मदिवस समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मनाया