परशदेपुर (सलोन) -रायबरेली सभासद एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नगर पंचायत सलोन कार्यालय प्रांगण रविवार को मनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव इसरार अहमद खान ने कहा कि सभासदों का भत्ता 25 हज़ार रुपये मासिक किया जाए एवं वार्ड विकास नीति का गठन करके 25 लाख रुपये वार्षिक दिया जाए एवं विधायक सांसद एमएलसी के तरह पूर्व सभासदों को पेंशन दिया जाए।धारा 143 अविश्वास प्रस्ताव बहाल किया जाए। जिला अध्यक्ष रामखेलावन बारी ने सभासद गणों को प्रमाण पत्र वितरित किया जहां नगर पंचायत सलोन नगर पंचायत ऊंचाहार नगर पंचायत परशदेपुर,नगर पंचायत नसीराबाद एवं नगर पालिका परिषद रायबरेली के सभासद गण मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामखेलावन बारी एवं संचालन सभासद एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री इसरार हैदर रानू ने किया। इस मौके पर सभासद सारे आलम सभासद विश्व प्रकाश पाठक सभासद सिद्धार्थ मिश्रा, नागार्जुन प्रसाद गुप्ता श्याम पासी मोहम्मद अशफाक मोहम्मद इलियास गोले मोहम्मद इरफान राइनी, मोहम्मद अफसर मोहम्मद शरीफ गड्डी मोहम्मद शकील अंसारी अब्दुल रब शिवकुमार विष्णु कुमार मोहम्मद हसीब मोहम्मद सोहेल तबस्सुम राजू ऊंचाहार, सैयद हैदर नक़ी(शम्सी रिज़्वी), हसन गुलाम अरुणेश कुमार संत प्रसाद उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। एवं लखनऊ में होने वाले सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट