सोनिया के क्षेत्र के लोगों ने ही हम जैसे आदिवासियों को लंगोटी से चड्ढी पहनना सिखाया : कवासी लखमा

195

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने सोनिया के लिए प्रचार कर मांगे वोट

रायबरेली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री को इतना झूठ बोलते हुए उन्होंने देखा और सुना है। समाज के दबे कुचले लोगों को साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसान के बेटे को मुख्यमंत्री और मुझ जैसे पत्ता बीनने वाले साधारण आदिवासी को मंत्री बनाकर यह साबित कर दिया कि यही पार्टी समाज में वास्तविक न्याय कर सकती है। उन्होंने कहा कि 15-15 लाख रुपये देने का झूठा वादा करके भाजपा ने सत्ता हासिल की है लेकिन इस बार जनता इन जुमले बाजों को कुर्सी से उतार फेंकेंगी।

कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा रविवार को खीरों विकास खण्ड के पाहो, खजुरिहा बांध, खीरों सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया और चौपाल लगाकर कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे। हालांकि लखमा ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि वह रायबरेली और अमेठी सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के लिए वोट मांगने नहीं आये हैं क्योंकि देष के लिए चिन्तित रहने वाली इन दोनों हस्तियों के पक्ष में वोट मांग सकें इतनी उनकी सामर्थ्य नहीं है। उन्होंने कहा कि वह यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र की मिट्टी को अपने माथे पर लगाने आये हैं क्योंकि यह मिट्टी त्याग और बलिदान की मिट्टी है। पाहो गांव में चौपाल को सम्बोधित कर रहे कवासी लखमा ने गांव के उन लोगों का भी जिक्र किया जो लोग छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं और इन्हें विधायक बनाने में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि हम जैसे पत्ता तोड़ने वाले आदिवासियों को लंगोटी से चड्ढी पहनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के पाहो गांव के लोगों को है। लखमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेठी और रायबरेली के साथ विकास को लेकर जो सौतेला व्यवहार किया है। उसका बदला जनता इस चुनाव में जरूर लेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया गया है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है मोदी की तरह झूठ नहीं बोलती। उन्होंने कहा कि आंधी तूफान में जब किसान का नुकसान होता है तो उस समय किसान को बीमा का पैसा नहीं मिलता। मोदी ने हिन्दुस्तान किसानों के बीमा के 10 हजार करोड़ रुपए अनिल अम्बानी जैसे लोगों को दे दिया है। कवासी लखमा ने कहा कि देष के लिए अगर किसी ने बलिदान दिया है तो वह नेहरू-गांधी परिवार के लोग हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रोजगार के सपने दिखाने वाले झूठे पीएम को इस बार युवा सबक जरूर सिखाएंगे। उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना की जानकारी भी दी और कहा कि देष में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब परिवार के खाते में हर महीने 6000 रुपए भेजने का काम किया जाएगा। इससे पूर्व चौपालों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाष पाण्डेय, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, नीरज मिश्रा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेष प्रतिनिधि देवी प्रकाष सिंह चौहान आदि लोगों ने सम्बोधित किया। संचालन राजू सिंह राठौर ने किया। मौके पर प्रमोद सिंह राठौर, गुड्डू सरपंच, जितेन्द्र सिंह ‘पप्पू’, हिमांचल सिंह, कनक बहादुर सिंह राठौर, सधउ सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सुरेष पासवान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की:नवजोत सिंह सिद्धू
Next articleसामान्य व ईवीएम, वीवीपैट प्रषिक्षणों को लेकर करे महारत हासिल : डीएम