बछरावां (रायबरेली)। एक और जहां सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे बदसूरत जारी है वहीं दूसरी ओर बछरावां नगर में महाराजगंज रोड पर समाधानेश्वर मंदिर के ठीक सामने बंजर जमीन और पटेल जनकल्याण समित के धर्मार्थ कार्य हेतु आवंटित जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बछरावां नगर व क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पटेल जन कल्याण संस्थान के नाम आवंटित जमीन के पट्टे में विशुनपुर निवासी शोभनाथ को केयरटेकर बनाया गया था अब धर्मार्थ कार्य के नाम से आवंटित जमीन को अपनी ही जमीन समझ रहा है और उस पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है। इससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। अवैध कब्जे को लेकर बछरावां नगर व क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल से और ग्राम प्रधान बिशुनपुर से शिकायत कर कर अवैध जमीन पर कब्जे के रोकने की गुहार लगाई। तब ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जाकर तत्काल हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाया और बछरावां पुलिस को अवगत कराकर दबंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके मुकदमा पंजीकृत करने की शिकायत थी। वहीं दूसरी तरफ ठाकुरद्वारा मंदिर जनक दुलारी ट्रस्ट पर पुजारी द्वारा समित में हेरफेर करके हथियाने के लिए रोज नए प्रयोजन तैयार करके अपनी संपत्ति बनाने में तुला है। वहीं दूसरी ओर सुंदरकांड समिति बछरावां द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर पुजारी व उनके परिवारी जनों द्वारा एकत्रित भीड़ पर पत्थरबाजी करके लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटिल भी किया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दीपचंद मिश्रा का हाथ भी टूटा और कई लोगों के सर फूटे और इसके विरोध में सुंदरकांड समिति द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध में उपजिलाधिकारी से मिलकर पुजारी को हटाकर सरकारी कंट्रोलर दर्ज कराने की भी गुहार लगाई ।वही आलम तो यह है की समितियों की संपत्ति और मंदिरों तक भी भू माफिया अपनी संपत्ति बनाने में तुले हैं लेकिन सरकारी अमले की उदासीनता का कारण है कि इन पर सख्त कार्रवाई कि लोग मांग कर रहे हैं ताकि सामाजिक सरोकार और धार्मिक आस्था के केंद्र बिंदु पर दबंग कब्जे ना कर सके।
रिपोर्ट- अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह