समूह की महिलाओं ने प्रदर्शन कर वीडियो को सौंपा ज्ञापन

31

डलमऊ रायबरेली – स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लाक परिसर में प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत में मनमानी का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है भरसना गांव से आई शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की आधा दर्जन महिलाओं ने ब्लॉक में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गांव में सामुदायिक शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी उनके समूह को दी गई थी लेकिन मनमानी तरीके से भुगतान अन्य समूह को कर दिया गया है अध्यक्ष पूनम ने बताया कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत के द्वारा सामुदायिक शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई थी लेकिन अब अगस्त माह में भुगतान अन्य समूह को कर दिया गया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाया है समूह की महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी डलमऊ सुषमा देवी को शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही कराए जाने का अनुरोध किया है खंड विकास अधिकारी डलमऊ सुषमा देवी ने बताया कि समूह का खाता ना खुला होने की वजह से अन्य समूह को जिम्मेदारी देते हुए भुगतान किया गया है

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबेखौफ चोर अधेड़ के हाथ से एटीएम छीन हुआ फरार
Next articleअयोध्या से पकड़ा गया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर ,50 हजार का इनामी अमित राय