अयोध्या से पकड़ा गया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर ,50 हजार का इनामी अमित राय

45

अयोध्या

 उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जिसमें प्रदेश की एसटीएफ टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर व 50 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी अमित राय को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जनपद गाजीपुर का रहने वाला है।इसे मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है।एसटीएफ की माने तो उसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संगठित आपराधिक गैंगों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।इस संबंध में एसटीएफ की कई टीमों को अभिसूचना संकलन तथा कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी इसी बीच टीम को माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर व जनपद गाजीपुर के थाना करीमुद्दीन में दर्ज मुकदमे में वांछित 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी के अयोध्या में रहने की सूचना मिल गई।इस सूचना पर उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद अयोध्या रवाना हो गई।टीम को अयोध्या में जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि शार्प शूटर अमित राय अयोध्या से कहीं भागने की फिराक में है।इस पर टीम ने रौनाही टोल के पास से वांछित अमित राय को आवश्यक बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया।बताया गया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अपने गांव व कुछ अन्य बाहरी लड़कों के साथ मिलकर अपराध करता है। वर्ष 2011 में अपने गांव के ही बचपन के साथी अनूप राय के साथ मिलकर संतोष राम पुत्र दीपन राम निवासी अताउल्लाह पुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर का अपहरण किया था। इस मामले में थाना नोनहरा में उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था।इस अभियोग में गिरफ्तार होकर वह जेल चला गया लेकिन जमानत पर छूटकर आने के बाद भी अपराध करता रहा।इसके गांव के ही रहने वाले रविंद्र नाथ राय से इन सब की राजनीतिक दुश्मनी चली आ रही थी।इसके कारण रविंद्र नाथ राय व उनके घर वालों को जान से मारने की योजना इसने अपने गांव के ही मित्र अनूप राय के साथ मिलकर बनाई और इन लोगों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत 16 मई की रात करीब 8 बजे रविंद्र नाथ राय व उनके परिजनों पर पड़ोस में तेरहवीं में जाते समय हत्या करने की नियत से फायरिंग की परंतु रविंद्र नाथ राय व परिजनों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई थी।इस घटना में रविंद्र नाथ राय के घर के कई लोग घायल हुए थे।घटना में तीन लोगों के विरुद्ध थाना करीमुद्दीन में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके बाद से यह फरार चल रहा था और इस कारण से इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।बताया गया कि इस गिरफ्तारी का मुकदमा जनपद अयोध्या के रौनाही थाने में दर्ज कराया गया है जिसकी अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleसमूह की महिलाओं ने प्रदर्शन कर वीडियो को सौंपा ज्ञापन
Next articleहस्ताक्षर अभियान द्वारा देश में स्वास्थ्य के अधिकार कानून बनाने की करी गयी मांग