रायबरेली। शनिवार को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सरेनी विकास खंड के कोडरा में जिला पंचायत द्वारा निर्मित गौशाला का एवं सवा करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ने देवपुर एवं गहरौली में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। अपने उद्बोधन में एमएलसी ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में हम सबको एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को एकबार फिर से प्रधानमंत्री का दायित्व सौंपना है। पिछले साढ़े चार साल में जिस तरह से राष्ट्र की तरक्की और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना का ताना बाना पीएम मोदी ने बुना है। उसे बरकरार रखने और भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने के साथ राष्ट्रहित में भाजपा सरकार जरूरी है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि किसानों को फसलों का उचित दाम मिलें, वो (विपक्ष) मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आयुष्मान भारत जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली योजनाएं चलाई जा सके, लेकिन वे ऐसी सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाला किया जा सके, एम्बुलेंस घोटाला किया जा सके। कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों पर प्रहार जारी रखते हुए एमएलसी ने कहा कि हम ऐसी मजबूत सरकार चाहते हैं जो देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें, किसानों को सशक्त बनाए, लेकिन वो ऐसी मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके, किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें। आयोजित सभा में खिन्नी सिंह, तेजप्रताप, कल्लू गहरौली, रजोले महराज सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण एवं जनसमुदाय मौजूद रहा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट