सलोन,रायबरेली।सलोन कस्बे से चोरी छुपे गौवंशो की तस्करी कर ले जा रहे तीन लोगों को स्थानीय लोगो ने धर दबोचा।घटना की सूचना सलोन पुलिस को दी गई।लेकिन काफी देर तक पुलिस नदारत रही।इस दौरान गुस्साये ग्रामीणों ने चोरो की पिटाई कर दी।रास्ते से गुजर रही डायल112 की पुलिस बे भीड़ देखी तो लोकल पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद कस्बा दरोगा अपने हमरहिया के साथ पहुँचे।वही पुलिस ने अभियुक्तो के विरुद्ध मामूली चालानी कार्यवाही की है।बुधवार देर रात सलोन कस्बे से एक गर्भवती गाय समेत तीन गौवंशो को पीट पीट कर कुछ लोग ले जा रहे थे।वही राम लीला मैदान में गौवंशो को ले जाने के लिए एक पिकप बुलाई गई थी।स्थानीय लोगो को शक हुआ तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई।लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुँची।जिसके बाद गुस्साये लोगो ने तीनों युवकों को पकड़ कर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।रास्ते से गुजरने के दौरान पिआरवी पुलिस की नजर भीड़ पर पड़ी तो घटना से सम्बंधित मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।जिसके बाद कस्बा इंचार्ज विवेक त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ पहुँच कर उन्हें हिरासत में लेते है।जबकि गौवंश को मौके पर ही मवेशी स्वामी अपने साथ लेकर चला जाता है।इस सम्बंध ने थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध151,107/116की कार्यवाही की गई है।