सलोन पुलिस ने दबोचा अंतर्राज्यीय पशु तस्करों का गिरोह

211

रायबरेली। सलोन कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात अभियुक्तों को 20 गोवंशीय बैलों के साथ दबोच लिया है। पशु तस्करी और गोकशी के लिए समूचे जनपद में चर्चित सलोन कस्बे में कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहां तमाम समाजसेवी संगठनों ने सलोन कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है वहीं गोकशी के धंधे में लिप्त लोग क्षेत्र से पलायन कर गए। पकड़े गए पशु तस्करों का यह गिरोह बैलों की तस्करी करके बिहार के रास्ते बंगाल ले जाता है। अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचे, चैपड़, चाकू, 13900 रूपए नगद बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस ने इस तस्करी के धंधे में लिप्त 12 चक्का ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

सलोन कोतवाली क्षेत्र एक लंबे अरसे से गोकशी और पशु तस्करी के लिए चर्चित है। कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने पशु तस्करी को समाप्त करने के लिए अपने सूचना तंत्र का जाल बिछाया। गुरुवार को जब कोतवाल भ्रमण पर थे तो पीआरवी-1773 के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक जिसने गोवंशीय बैल लदे हुए हैं वह भाग रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक पर सवार चालकों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। कोतवाल ने भाग रहे बालों से लदे ट्रक की जानकारी सहकर्मियों को देते हुए सूची चैकी पर घेराबंदी करने के निर्देश दिए। तत्काल चैकी के पास खड़े वाहनों को मार्ग में लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया। इतने में ही ट्रक भी आ पहुंचा। पुलिस ने 20 बैलों से लदे ट्रक को चालक व अभियुक्तों के साथ कब्जे में ले लिया। पूछतांछ के दौरान पता चला कि एक लंबे अरसे से सक्रिय पशु तस्करों का एक गिरोह बिहार के रास्ते से बालों को बंगाल लेकर जाता है। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में से जिला जौनपुर के थाना खुटहन के अंतर्गत पटैला निवासी नवीजुउल्लाह पुत्र मेहंदी हसन, इसी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी मोहम्मद बिलाल उर्फ गड्डू पुत्र सुबान, अमेठी जनपद के चैधराना निवासी नदीम कुरैशी पुत्र हाजी अब्दुल रज्जाक तथा दानिश कुरैशी पुत्र नफीस, फतेहपुर के घोरी बाजार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद रिजवान पुत्र अब्दुल हकीम के अलावां रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बनिया का पुरवा निवासी मो. बबलू पुत्र बाकिर और लम्बू उर्फ नानबच्चे पुत्र अलीहसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामले में अमेठी के जायस क्षेत्र के चैधराना निवासी मासिम कुरैषी पुत्र हाजी अब्दुल रज्जाक और जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला निवासी अब्दुल रहमान उर्फ मिंटू पुत्र लियाकत अली फरार बताया जा रहे हैं। एसपी ने पूरी टीम की सराहना की है। अंतर्राज्यीय पषु तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, सूची चैकी प्रभारी बृजपाल सिंह, थाने के उपनिरीक्षक इंसाफ अली, हेड कांस्टेबल रामचंद्र वर्मा, पीआरवी-1773 के प्रभारी कांस्टेबल चकपाल, दीपेंद्र मिश्रा, ललित कुमार यादव, पवन कुमार, राम खेलावन का योगदान रहा।

Previous articleहवस पूरी न होने पर वहशी दरिंदे ने घोंट दिया था नाबालिक का गला
Next articleचेन स्नेचरों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन चेन व 30 मोबाइल बरामद