सलोन पुलिस सत्ता पक्ष के बूथ अध्यक्ष एफआईआर लिखने के बजाए बयान पलटने के लिए दबाव बना रही

67

सलोन रायबरेली-भाजपा नेता की पट्टे से खाल उधेड़ने वाली सलोन पुलिस सत्ता पक्ष के बूथ अध्यक्ष को बयान पलटने के लिए दबाव बना रही है।बूथ अध्यक्ष को अपनी ही सरकार में न्याय ना मिल पाने से खफा भाजपाइयों ने नई रणनीति के तहत आंदोलन की चेतावनी दी है।मण्डल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी और सत्यपाल विश्वकर्मा के नेतृव में बीजेपी कार्यकर्ता रणनीति तैयार करने में जुटे है।ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अचकवापुर समसपुर खालसा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र परागदीन भाजपा से रुनीपुर गांव का बूथ अध्यक्ष है।विगत 3 जुलाई 2021 को राजेन्द्र के पुत्र हिमांशु और गांव के छोटेलाल पुत्र बिंदादीन के लड़के शिवम से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थीं।जिसमे दोनों पक्षो को पुलिस ने थाने बुलाया था।वही थाने के मुंशी अजीत तिवारी ने उससे दस हजार रुपये की मांग की।लेकिन बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने बेटी की शादी का हवाला देकर पैसे देने से मना कर दिया।आरोप है कि कंप्यूटर रूम में ले जाकर उसकी पट्टे से जमकर पिटाई कर दी थी।वही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने दो दिनों के अंदर सीओ सलोन से पूरे प्रकरण की रिपार्ट तलब की थी।लेकिन एक हफ्ते बाद भी बूथ अध्यक्ष को न्याय नही मिला।पीड़ित बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने थाने के पुलिस कर्मियों पर एक और आरोप मढा है।पीड़ित का कहना है कि पहले तो उसकी थाने में बेरहमी से पट्टे से खाल उधेल ली गई।इसको बाद उसपर मामले को खत्म करने के लिए दबाव बनाया गया है।मुंशी अजीत तिवारी पर आज तक ना ही कार्यवाही की गई और ना ही उसका मुकदमा दर्ज किया गया है।मण्डल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी ने कहा कि दो दिनों समय मांगा गया था।लेकिन अभी तक एफआईआर नही हुई है।सोमवार को आगे की रणनीति तय कर सीओ से भाजपाई मुलाकात करेंगे।वही सीओ इंद्रपाल सिंह ने उक्त मामले से सम्बंधित जानकारी देने से इनकार कर दिया।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleछतोह ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की हार,निर्दलीय प्रत्याशी का कब्ज़ा
Next articleलापता बुजुर्ग का तालाब में मिला शव