सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को किया सम्मानित

77

ऊंचाहार (रायबरेली)। आज सत्र 2018-2019 के समापन के साथ ही कई शिक्षक साथियो को सेवानिवृत्त होने पड़ा।

इसी मौके पर ups सावाँपुर नेवादा में कार्यरत प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश शुक्ल जी भी सेवानिवृत्त हो गए । इस मौके को प्राथमिक एवं जूनियर विधालयों के शिक्षक / शिक्षकाओ ने सुंदर रूप दिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह( जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ ) ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की।अतिथियों का स्वागत रोली अक्षत लगाकर एवं माल्यार्पण करके किया गया ।

सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत अंकित पाठक ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से किया। तत्पश्चात विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा देश रंगीला गीत पर सुंदर सुंदर नृत्य किया। विद्यालय परिवार की आकांक्षा मिश्रा , प्रीति शुक्ला , पूर्णिमा त्रिपाठी , सुनीता गुप्ता ने विदाई गीत के माध्यम से श्री शुक्ला जी सहित पूरे सदन को गमहीन कर हर किसी की आंखों में ऑंसू ला दिए ।

मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया । विधालय परिवार द्वारा भी मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवम श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया ।
विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन आकांक्षा मिश्रा द्वारा किया गया।

इस मौके पर समर बहादुर सिंह (जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ ), रामनरेश जी ( सोसाइटी डाईरेक्टर ) ,मुकुंद सिंह(ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक ) , दिनेश सिंह(ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ) , राकेश जायसवाल (ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ ) फ़रीद अहमद (ABRC) , सतीश चंद्र शुक्ल , रवि श्रीवास्तव , अमित , विवेक ,बघेल जी , आलोक रमन दीक्षित , धीरेंद्र कुमार , ब्रजेश त्रिपाठी, सुमित्रा देवी, पारस नाथ आदि उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबैंक अपराध कम करने हेतु चलाया चेकिंग अभियान
Next articleमानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत