सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को कौन सा अवार्ड मिला जिससे स्वास्थ्य महकमे में दौड़ी खुशी की लहर

21

रायबरेली
प्रदेश के 57 जनपदों से 105 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है जिसमे सी0एच0सी0 डीह का प्रदेश में 19 स्थान रहा एवं जनपद की एक मात्र सीएचसी डीह को मिला कायाकल्प अवॉर्ड पुरस्कार कायाकल्प अवार्ड हेतु चयनित चिकित्सालयों का परिणाम मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को घोषित किया गया बताते चलें की माह मई 2020 में प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा सीएचसी आकर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया था जिसमें स्टेट सलाहकार डॉ कमल मिश्रा व प्रयागराज मंडल के सलाहकार डॉ मनीष तिवारी की टीम द्वारा किया गया था क्वालिटी एश्योरेंस के जिला सलाहकार डॉ रविकांत सिंह द्वारा बताया गया कि सीएचसी डीह जनपद की एक मात्र सीएचसी है जिसे कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त हुआ है इस अवार्ड का मुख्य श्रेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 खालिद रिजवान अहमद को जाता है जिन्होंने कायाकल्प अवार्ड योजना में प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रेरित किया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि सीएचसी डीह कायाकल्प अवार्ड के सभी मानकों पर खरी उतरी है जिसके पश्चात पुरस्कार प्राप्त हुआ है अवार्ड मिलने से चिकित्सालय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है अधीक्षक डॉक्टर तारिक इकबाल ने इसका श्रेय उच्च अधिकारियों व अपनी टीम को दिया वही पर ब्लॉक नोडल अधिकारी राम बरन रावत ने इस अवार्ड का श्रेय चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया रावत ने कहा कि सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत लगन निष्ठा व साहस के कारण ही यह सफर तय हो पाया है ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने अवार्ड मिलने पर खुशी जताई इस मौके पर डॉक्टर रेनू कुशवाहा डॉ पूजा सिन्हा डॉ अरविंद पांडे अजय कुमार मदन लाल गायत्री पूनम वर्मा सीमा मिश्रा शशि पांडेय रमेश जायसवाल महेंद्र आदि समस्त कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleदबंग पिता पुत्र ने युवक के आंखों में मिर्च झोंककर किया जानलेवा हमला
Next articleसरकारी मानक के अनुरूप लगाए जाएं विद्युत खंभे-अरविन्द श्रीवास्तव