सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

60

महराजगंज (रायबरेली)। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ,6 मई को भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना जैसे गगनभेदी नारों के बीच न्याय पंचायत कोटवा मोहम्मदाबाद में न्याय पंचायत स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव वआंगनवाड़ी सुपरवाइजर उर्मिला देवी के नेतृत्व में निकाली गई । खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव ने रैली को के मध्य मौजूद ग्रामीणों अभिभावकों एवं छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई उन्होंने छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि वह घर जाकर अपने माता-पिता परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों को आगामी 6 मई के मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें । श्रीमती श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई रैली न्याय पंचायत स्तर के कई गांव से होकर गुजरी मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों का जोश देखने लायक था विद्यालय के बच्चे हाथों में तिखतियाँ लेकर नारेबाजी कर रहे थे ।रैली में प्राथमिक विद्यालय कोटवामोहम्मदाबाद के नौनिहालों ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया| पंचायत जागरूकता रैली से जनप्रतिनिधि के साथ साथसफाई कर्मी भी गहरा जी रहे जबकि ने पंचायत स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली के लिए जिलाधिकारी ने बीडीओ को पत्र लिखा था उसके बाद भी न्याय पंचायत स्तरीय रैली में कई कर्मचारी व जिम्मेदार नही पहुंचे। खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव की अगुवाई में संकुल प्रभारी विन्देश्वरी व सुपरवाइजर उर्मिला देवी न्याय पंचायत के गांव से गुजरी तो छात्रों द्वारा आगामी 6 मई के लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर गुनगुनाए जा रहे नारों से ग्रामीण बेहद प्रभावित हुए ।कोटवा मोहम्दाबाद गांव के बीच में ग्रामीणों ने रैली को रोककर खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव समेत मौजूद अन्य जिम्मेदारों को विश्वास दिलाया की वह सारे काम छोड़ कर 6 मई को हर हाल में मतदान अवश्य करेंगे। खंड प्रेरक ने रैली में मौजूद लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर मुकेश चंद्र साहू शशांक गौरव राम लखन देशराज दिलीप कुमार सहित तमाम ग्रामीण अभिभावक व छात्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/त्रिलोकी प्रसाद रिपोर्ट

Previous articleजब पत्नी ने अपने पति ,ससुर व परिजनों पर अपने बेटे के अपरहण का लगाया आरोप
Next articleजब किसान की बेटी ने किया पिता का सर ऊँचा,बेटी का हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस में सिलेक्शन