जब इसको पीने से 11 बच्चे घर जाने के बजाएं पहुँच गए सीधे अस्पताल

186

कुंवारी में मट्ठा पीने से 11 बच्चे हुए बीमार

जगतपुर (रायबरेली)। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे तिवारी मजरे रामगढ़ टिकरिया में आज बच्चे कुंवारी खाने के लिए जगदीश के यहां गए थे। जहां पर कुंवारी खाकर घर वापस लौटे वैसे ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। थोड़ी ही देर में बच्चे थोड़े शिथिल होने लगे और उन्हें नींद जैसे आने लगी वहीं परिजनों को जब इस बात की आशंका हुई तो वे तुरंत आनन फानन लेकर जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे देखते ही देखते ग्रामीणों का तांता लग गया। वहीं पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसमें प्रतिका, आंसी, अंश ,शिखा, सुनैना, लक्ष्मी, वैशाली, जीतू ,रितिक, स्मिता, ऋषि, का जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों का कहना है। कि ऐसा कभी नहीं हुआ ऐसा पहली बार हुआ जिससे परिवार के लोग चिंतित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि जो मट्ठा था। वह काफी पुराना था। इसी वजह से वह दूषित हो गया था ।और खाने से समस्या हुई और सभी का इलाज चल रहा है।

मामले की सूचना पर पहुँचे ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डे ने बच्चों की तबियत का हाल जानने सी एच सी पहुँच गए, जहां खराब पडी बेड शीट पर वो नाराज हो गए और मरीजो को साफ सुथरा बेड शीट देने का निर्देश जारी किया। वही डॉक्टरों द्वारा 4 बच्चों की हालत बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस से सेवानिवृत्त होने पर सलोन पुलिस ने कर्मचारियों को फूलमाला पहना कर भावभीनी विदाई दी
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से बैंककर्मी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला