पुलिस से सेवानिवृत्त होने पर सलोन पुलिस ने कर्मचारियों को फूलमाला पहना कर भावभीनी विदाई दी

34

सलोन (रायबरेली)। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात दरोगा राम नरेश यादव के सेवानिवृत्त होने पर सलोन पुलिस ने फूलमाला पहना कर भावभीनी विदाई दी।इस दौरान सम्मान पाकर अभिभूत हुए दरोगा राम नरेश की आंखें नम हो गयी।विदाई के अंतिम क्षण में दरोगा को धार्मिक पुस्तक और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।सलोन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में रामनरेश बतौर सीओ हेड पेशी में तैनात थे।लगभग तीन वर्षों के कार्यकाल में रामनरेश का मिलनसार व्यक्तिव लोगो मे अमिट छाप छोड़ रहा था।गुरुवार को सलोन कोतवली परिसर में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने सेवानिवृत्त दरोगा को फूलो की माला पहनाकर उन्हें सम्मानित कर गीता ग्रन्थ भेट किया।जबकि दरोगा की मौजूद पत्नी को भी उपहार देकर सम्मानित किया।क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा की दरोगा रामनरेश ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया।इस दौरान पुलिस कर्मियों ने सेवानिवृत्त दरोगा की गाड़ी के समीप पहुंचकर उनको विदा किया।इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह, घनश्याम सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्ण नारायण तिवारी, संजय शर्मा, राणा यादव समेत महिला कांस्टेबल मौजूद रही।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleउत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा सलोन की नवसृजित कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध हुआ सम्पन्न
Next articleजब इसको पीने से 11 बच्चे घर जाने के बजाएं पहुँच गए सीधे अस्पताल