डलमऊ रायबरेली
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने डलमऊ एसडीएम सविता यादव को ज्ञापन देते हुए बेसहारा पशुओं को तत्काल पकडवाने की मांग की है। किसान नेता ने कहा कि कडकडाती ठंड़ में किसान खेतो में रात गुजारने के लिए मजबूर है। लेकिन साहब अंजान बने हुए हैं। किसान यूनियन के नेता प्रमोद पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जानवरों को सीघ्र न पकडवाया गया तो मजबूर होकर किसान आगामी गंगा यात्रा में बेसहारा पशुओं को लेकर सामिल होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी । क्योकि बेसहारा पशु किसानो की खून पसीने से तैयार की गई फसल पर काल बन कर टूट रहे हैं। यदि किसान परेशान रहेगा तो अधिकारी भी चैन से नहीं बैठने पाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान नेता व किसान मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट