साहब ! यहां अस्पताल में मनुष्यों के साथ कुत्ते भी आराम फरमाते है।

116

रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार अरबों खरबों रुपये खर्च करके स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की भरसक कोशिश कर रही है।जिले में जिलाधिकारी भी इस मामले में पूरी तरह सख्त है।किंतु अस्पताल प्रशासन पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है।अस्पताल की सुरक्षा में लगे पीआरडी के जवान भी लापरवाही बरतने में गुरेज नही करते है।अस्पताल के अंदर आवारा कुत्तों का बेहिचक आना जाना रहता है।ऐसा ही एक मामला आपको फोटो के साथ दिखा रहे है।फोटो में औषधि वितरण केंद्र के पास व अंदर बरामद में कुत्ते आराम फरमा रहे है।तीमारदारों की हालत यह है कि वह उन्हें भागते है और कुछ देर बाद दूसरी तरफ से आ जाते है।

इस मामले को अस्पताल प्रशासन गंभीरता से ले तो आवारा कुत्तों के इस तरह के आतंक से बचा जा सकता है।लोग अपने घरों में आवारा कुत्तों को घुसने तक नही देते तो फिर अस्पताल प्रशासन कैसे घुसने दे रहा है।क्या मनुष्यो के अस्पताल को आवारा कुत्तों के लिए आरक्षित करवा दिया है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब स्कूल की दीवार तोड़कर अंदर घुसा कंटेनर ट्रक
Next articleपुलिस व प्रेस लिखवाने के बाद जिले में बाइक से फ़र्राटे भर रहे नाबालिक किशोर व किशोरियां