जब युवक ने विदेश से किया फोन और अपनी पत्नी को तलाक देकर तलाक के इस नये कानून को चुनौती दे दी

347
काल्पनिक तस्वीर

नसीराबाद (रायबरेली)। अभी राज्यसभा में तीन तलाक़ कानून लागू बिल पास हुये कुछ दिन ही बीते होंगे कि तीन तलाक़ कानून को धता बताते हुये एक युवक ने विदेश से फोन कर अपनी पत्नी को तलाक देकर तलाक के इस नये कानून को चुनौती देदी है ।

शनिवार की दोपहर अटावा के ग्राम प्रधान दिलीप सिंह के साथ नसीराबाद थाने पहुँची पीड़िता 27 वर्षीय रेशमा पुत्री स्व. शहामत का कहना था कि उसका विवाह 5 वर्ष पहले 28 मई 2015 को नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे तहदिल मजरे लहेंगा निवासी दिलशेर पुत्र गफ्फार से हुआ था शादी में उसे काफी दान दहेज मिला था, फिर भी उसकी ससुराल वाले 5 लाख की नगदी की मॉग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे इस बीच उसका पति सऊदी अरब चला गया तो सास, ससुर, देवर, देवरानी भी नगदी की मॉग को लेकर उसे और अधिक प्रताड़ित करने लगे दो वर्ष पहले पति दो साल बाद विदेश से लौटा लेकिन फिर भी उसके व्यहार में कोई फर्क नहीं पड़ा अभी 6 माह पहले उसका पति दुबारा विदेश गया |लेकिन वह वहॉ से भी 5लाख की नगदी की मॉग को लेकर धमकाने लगा अभी दस दिन पहले पति ने फोन कर तत्काल पैसे पहुंचाने की बात कही तो उसने कहा कि उसके मायके वाले इतनी बड़ी रक़म देने में असमर्थ हैं यह सुन कर उसने फोन पर तलाक़, तलाक़, तलाक़ का फरमान जारी कर दिया पति के तलाक देते ही उसके ससुर, सास, देवर, देवरानी ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकल दिया |थाना प्रभारी नसीराबाद डी के यादव का कहना है कि तहरीर मिली है मामला बहुत गंभीर है इसलिये पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जॉच उपराॉत ही कार्यवाही संभव है ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleसमाधान दिवस में 15 शिकायतों में 3 शिकायतें पर निस्तारित
Next articleपर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है : जिलाधिकारी