सिलेंडर से लगी आग गृहस्थी हुई जलकर राख, नहीं पहुंचे मौके पर कोई भी ‘जिम्मेदार’

185

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील के पूरे गुलाबराय का मामला

प्रतापगढ़

गरीबी में गृहस्थी में लगी आग। अब खाक छान रहा परिवार। नहीं पहुंचे मौके पर कोई भी जिम्मेदार आखिर कैसे चलेगा परिवाऱ। जी हां यह गरीबी का दर्द शायद वही समझ सकता है जो इससे होकर गुजरा है। ईश्वर भी कब किसके साथ क्या कर बैठे यह कोई नहीं जानता तभी तो रोशन आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है और कोई मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ा रहा है । सरकारी मुलाजिम तो आंख मूंदे बैठे ही हैं। गत दिनों 23 मई रात 8.30 पर रोशन श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर श्रीवास्तव निवासी पूरे गुलाबराय का पुरवा पोस्ट बाबूगंज तहसील लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ़ के यहां सिलेंडर से आग लग गई जिससे उनकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। किसी तरह पडोसियों की मदद से जलते हुए सिलेंडर को उठाकर बाहर फेंका गया़। मौके पर सूचना पर ग्राम प्रधान पहुंचे और सांत्वना दी पर मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लेखपाल तहसीलदार एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे। अब पूरा परिवार दूसरे घरों से खाना मांग कर खा रहा है। गरीबी की स्थितियां यह है कि परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है कि कुछ सरकारी मदद मिल जाए और परिवार की गाड़ी फिर पटरी पकड़ ले। मामला मीडिया में आने के बाद सुर्खियों में आ गया है। जिसकी जानकारी परिवार द्वारा प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी को भी भेजी गई है अब देखने वाली यह बात होगी कि सरकार से चलने वाले चाबुक पर किस-किस की पीठ लाल होती है और कौन बुद्धिमान अधिकारी मौके पर पहले पहुंच जाता है। अब योगीराज के न्याय पर दरकार रोशन को भी है।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleगौकशी करने वाले दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
Next articleआखिर पुलिस को देख कर क्यों भागने लगे दुकानदार