सलोन, रायबरेली।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने पुलिस और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से प्रसाशन आप के द्वार करके एक नई मुहिम छेड़ी ही।इस मुहिम के अंतर्गत प्रसाशनिक अधिकारियो की निगरानी में गांव में चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी जाएगी।सोमवार प्रशासन आप के द्वार की पहली चौपाल सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर में लगाई गई।क्षेत्राधिकारी द्वारा अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर ही निष्तारण कर दिया गया। यहाँ ग्रामीणों के द्वारा अवैध कब्जे, सफाई, पानी और कलोनी की समस्याएँ प्रमुख रूप से निकल कर आई।सोमवार को प्रशासन आप के द्वार की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कर रहे थे।चौपाल के दौरान शीतल देवी पत्नी स्वर्गीय शीतला दीन ने बताया कि बड़ा लड़का राम केश ने उसका मकान बेच दिया है।वही जगदीश और जियावन द्वारा खड़ंजा पर पानी और गन्दगी फैलाने की शिकायत दर्ज कराई गई।ग्रामीण श्रीराम,सम्पत, आदि ने रास्ते मे बांस की कोठी हटवाने की समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाया।वही जगन्नाथ द्वारा खड़ंजा पर भैंस बंधने की शिकायत ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई।वही ग्रामीण अनिता,निशा,सोनू,अमरजीत, कमलेश,फूलमती समेत लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने कालोनी दिलवाये जाने की गुहार लगाई।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने ज्यादातर
जनसमस्याओं का मौके पर ही निष्तारण कर दिया। बाकि समस्याओं को तहसील दिवस के समक्ष रखने को कहा। सीओ ने कहा कि सलोन में प्रशासन आपके द्वार की पहली शुरुवात हुई है।जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्या को अधिकारियों के सामने रखने में आसानी होगी।उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि प्रसाशन आपके द्वार में कोशिश यही रहेगी कि लोगो की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बृज मोहन,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम सजीवन यादव,ग्राम प्रधान दिलीप यादव,संतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट