सीडीओ व एसपी ने गंगा स्वच्छता में लिया हिस्सा

15

डलमऊ रायबरेली – नमामि गंगे परियोजना व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त प्रयास से डलमऊ के गंगा घाटों पर चलाए जा रहे गंगा महोत्सव एवं स्वच्छता अभियान में मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया। डलमऊ के गंगा घाट पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू पकड़कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। साथ ही नेहरू युवा केंद्र के कार्य सेवकों के द्वारा डलमऊ के वीआईपी घाट पर गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ नाव से विभिन्न घाटों की हकीकत देखी और अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को बेहतर तरीके से तैयारी किए जाने के लिए निर्देश दिया। डलमऊ के गंगा घाट पर नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे परियोजना के कर्मचारियों के द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें पंचायती राज विभाग की अहम भूमिका है। एडीओ पंचायत श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायती राज विभाग से 27 सफाईकर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाई गई है। जो गंगा स्वच्छता अभियान में प्रतिदिन पहुंचकर घाटों की साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसमाधान दिवस में सी डी ओ ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
Next articleइस नम्बर को कर ले सेव क्योंकि ये नम्बर जुड़ा है आपके किचन से