डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मखदूमपुर उर्फ शेखन पुरवा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के खेत पर गए किसान की अचानक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदूमपुर उर्फ शेखन पुरवा निवासी रामकिशुन पुत्र स्वर्गीय वृंदावन उम्र लगभग 55 वर्ष सुबह उठकर अपने खेत घूमने के लिए गया हुआ था। खेत से वापस आकर जैसे ही मृतक अपने दरवाजे पर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ता देख मृतक ने अपने परिजनों को आवाज लगाई और अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजनों ने आनन-फानन 108 नंबर एंबुलेंस से मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने रामकिशुन को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वही ग्रामीणों में रामकिशुन की मौत का कारण कड़ाके की ठंड की वजह से हुई है। ग्रामीणों में यह चर्चा का विषय बना रहा। इस बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव से पूछे जाने पर बताया कि किसान की मौत की सूचना मिली थी जिससे मौके पर नायब तहसीलदार विनोद चौधरी को भेजा गया था। परिजनों से मृतक का पोस्टमार्टम के लिए बोला गया था परंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिससे यह साबित नहीं हो पाया की मौत किससे हुई है ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट