सुरक्षित जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध निर्माण ग्रामीणों ने की शिकायत

81

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के कूड़ा चक शगुनपुर में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत की सुरक्षित खेलकूद की जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है अवैध निर्माण की भनक लगते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया मौके पर जाकर काम को रुकवा दिया यही नहीं मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की गई है गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि कूड़ा चक शगुन पुर ग्राम प्रधान परमेश कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत की सुरक्षित खेलकूद की जमीन लगभग 3 बिस्वा पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है सड़क के किनारे स्थित बेशकीमती है जिसकी कीमत 8 से दस लाख रुपए है जिस पर प्रधान जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है पूछने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया जा रहा है कि सरकारी निर्माण चल रहा है ग्रामीण अवसान प्रसाद राम सजीवन रतिपाल सुरेंद्र सत्यनारायण ने बताया कि प्रधान के द्वारा पूर्व में भी तालाब की जमीन गाटा संख्या 33 ख पर कब्जा किया गया है ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी डलमऊ से भी की है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा जमीन पर जमीन को हथियाने के उद्देश्य से निर्माण किया जा रहा है दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने भू माफिया एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई किए जाने की मांग की है इस बाबत ग्राम प्रधान परमेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य सांसद निधि के द्वारा किसी कार्य का हो रहा है जिसकी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है जबकि विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस संबंध में कोई प्रपोजल या एस्टीमेट नहीं है इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल रवि चक से बात नहीं हो सकी है ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleघर से शौच के लिए निकली युवती लापता
Next articleकोटा चयन में धांधली ग्रामीणों ने की निरस्त करने की मांग