सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण जरुरतमंदों को अनवरत जारी

47

महराजगंज रायबरेली।
लाकडाऊन 3 में भी सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण जरुरतमंदों को अनवरत जारी है। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण कर जरुरतमंद सैकड़ों परिवारों को लाकडाउन में राहत प्रदान की।
बताते चलें कि रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण कार्य लाकडाऊन 1 की शुरुआत से ही अनवरत चल रहा है।लाकडाऊन तीन में भी राशन किट कि वितरण कर रहे ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि लाकडाऊन की शुरुआत में सैकड़ों लोगों ने तेजी दिखाते हुए लंच पैकेट व अन्य सामग्री वितरित की लेकिन लाकडाऊन तीन आते आते बड़ी बड़ी बाते करने वाले एक एक करके गायब हो गए। आज गरीब व असहाय लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन हमारी सांसद श्रीमती सोनिया गांधी रायबरेली के लोगों को अपना परिवार मानती हैं इसीलिए निर्धन, गरीब, असहाय जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। उनको मैडम (सोनिया गांधी) द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण अनवरत जारी है। ब्लाक अध्यक्ष ने क्षेत्र के पूरे तिवारी, ईशागंज, शिवगढ़ मोड़ बस्ती, पहरेमऊ, ओया, खैरहना परिगवां, आदमपुर, सिधौना व अमांवा में सैकड़ों लोगों को राशन किट का वितरण किया। राशन किट में दाल,चावल,आटा, आलू व तेल तथा मसाले आदि सामग्री थी। इस अवसर पर न्याय पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्रा,अभय सिंह, अशरफ खान, राजेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राजू खान, शिव बहादुर चौधरी,राजू सिंह, सहदेव, तौफीक आदि लोग मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडॉक्टरों का वायरल हो रहा कोरोना पोजिटिव मैसेज निकला झूठा
Next articleखूटा गाड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षो की मारपीट के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की हुई मौत