स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

54

जगतपुर, रायबरेली-राना बेनी माधव सिंह स्मारक इण्टर कॉलेज शंकरपुर में आयोजित पाँच दिवसीय स्काउट-गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का तौर तरीके के साथ समापन हुआ। समापन दिवस पर स्काउट्स- गाइड्स ने अपने-अपने ग्रुप का टेंट निर्माण किया । टेंट का निरीक्षण प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा व शिक्षक सर्वेश सिंह के द्वारा किया गया। टेंट पिचिंग तथा स्काउट्स – गाइड्स द्वारा बनाये गए गैजेट्स की पर्यवेक्षण टीम ने प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के सम्बोधन में श्री वर्मा ने बताया कि
स्काउटिंग अनुशासन, चरित्र और स्वावलंबन की पाठशाला है जिसमें सुनागरिक निर्माण होता है। भारत स्काउट गाइड जिला संस्था , रायबरेली के प्रशिक्षक अमरनाथ भारती ने स्काउट्स- गाइड्स को सैद्धांतिक, व्यावहारिक एवं प्रायोगिक जानकारी प्रदान की । स्काउट प्रभारी डॉ. कविश कुमार ने बताया कि वर्तमान में नैतिक पतन जैसी समस्याओं के निवारण में तथा बदलते दौर में युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करने, अनुशासित जीवन का पाठ पढ़ाने में स्काउटिंग गाइडिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है।तृतीय सोपान के कार्यक्रम में गाइड कैप्टन मंजरी सिंह, नमिता सिंह, सीमा यादव, राघवेन्द्र सिंह, अभिनेष सिंह, सीएल यादव एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ सहित कालेज के उपस्थित स्टाफ मौजूद रहे ।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleसामूहिक जनसंपर्क अभियान में सुनी जनता की समस्याएं
Next articleगन्दे पानी की नाली पूरी तरह चोक ,नगर पालिका के मुखिया बने मौन