स्काउट गाइड के परीक्षण शिविर का हुआ समापन

386

रायबरेली। केंद्रीय विद्यालय सिविल लाइंस रायबरेली के स्काउट गाइड प्रांगण में द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारम्भ 24 सितम्बर को शिविर के निदेशक एवं विद्यालय के प्राचार्य एसके अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण से किया गया था। ध्वज शिष्टाचार की प्रक्रिया गाइड यशस्वी पांडेय, खुशी यादव, वंशिका सिंह व अंजलि ने सम्पन्न किया। आशीष देते हुए शिविर निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को स्काउट गाइड के नियमों को साकार एवम आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया और बताया कि स्काउट गाइड विषम व विपरीत परिस्थितियों में भी संयम और साहस के साथ आगे बढ़ने में दक्ष होता है। इन दो दिनों में प्रतिज्ञा, नियम, राष्ट्रीय गान, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे व सांठे, वीपी सिक्स, अनुमान लगाना, दक्षता पदक, लाग बुक की जांच आदि की परीक्षाएं भी ली गईं। इस अवसर पर एमपी सिंह, एसके तिवारी, प्रदीप कुमार मिश्र, एसपी तिवारी, सन्तोष कुमार दुबे, एसके शुक्ल, एसए खान, अवधेश बाजपेयी, निरुपमा उपाध्याय व अंजलि पांडेय ने सक्रिय योगदान दिया। शिविर के दौरान प्रतिभागी स्काउट्स व गाइड्स के लिए स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्द्धक नास्ते व भोजन का प्रबंध विद्यालय द्वारा किया गया था। शिविर के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रधानाध्यापक प्रथम पाली आरबी शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी और कामना किया कि समस्त प्रतिभागी शिविर के उद्देश्यों को प्राप्त करें और अपने जीवन मे उतारकर सफल स्काउट गाइड बनें।

Previous articleफेसबुक पर अपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, एसपी से शिकायत
Next articleदबोचा गया अंतर्जनपदीय डकैतों का गिरोह