स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गम्भीर

59

डलमऊ (रायबरेली)। मुराईबाग चौराहे पर स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारकर दी जिसमें स्कूल छोड़ने जा रहे युवक समेत छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये ट्रक चालक ने घायलों को छोड़कर ट्रक लेकर भागने लगा जिसे पीआरवी 1764 के जवानों ने दौड़ाकर मय ट्रक चालक के गिरफ्तार कर लिया जबकि घायलों को सीएचसी डलमऊ में भर्ती कराया गया है जिसमें घायल राजेश वह प्रीति की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार नेवाजगंज मकनपुर रोड निवासी हरि प्रसाद के बच्चे भूपेंद्र उम्र 8 वर्ष व प्रीति उम्र 14 वर्ष स्कूल पढ़ने के लिये अपने मामा राजेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से मुराईबाग जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 1764 पीआरवी के सिपाही भूपेंद्र सिंह, अजीत कुमार व दरोगा विष्णु मिश्रा ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया।वही दुर्घटना करके भाग रहे मय ट्रक चालक को पकड़ कर पीआरवी ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएक रोड इतनी मजबूत की बनने के दो ही दिन बाद उखड़ कर हुई बाहर
Next articleडलमऊ महोत्सव में कलाकारों ने मचाया धूम