मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहन लाल गंज क्षेत्र के परवर पश्चिम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक मौके पर उपस्थिति रहें आई ए एस सी अध्यक्ष अभिषेक यादव उन्होने ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा की शिक्षा ही एक मात्र ऐसी व्यवस्था हैं जो मनुष्य को एक बेहतर जीवन की तरफ ली जाती है तथा पशु समान बनने से रोकती हैं! अगर बच्चें नियमित रूप से अपने विषयों का अध्यन करें तो वह अपने लक्ष्य और सपनो को सकार कर सकते हैं!साथ ही अभिषेक यादव ने कहा कि समाज में गरीब श्रेणी में जन्मे बच्चे ही प्राथमिक एव माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा लेते हैं ! अगर समाज के लोग ही स्कूल और गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति थोडा ध्यान दें तो एक नए भारत का निर्माण किया जा सकता है !और गरीब बच्चों का भी भविष्य बेहतर बन सकता है! आई ए एस सी अध्यक्ष अभिषेक यादव की बातों से प्रभावित एवं उनका गरीब बच्चों की शिक्षा और देश समाज के प्रति लगाव को देखकर स्कूल प्रबंधक जयप्रकाश पाल एवं वहा उपस्थिति अध्यापकों ने उनकी खूब प्रशंसा की कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमुदिनी यादव रोहान यादव,आविष मिश्रा,ने अपना अमूल्य योगदान किया तथा बच्चों साहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह