मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के युवाओं द्वारा स्वच्छता के लगभग 50 घण्टे पूरे करते हुए आज ग्राम पंचायत – खुझौली और धर्मावत खेड़ा में वाल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे स्वच्छता विषयक नारे(बिलखती है धरती, बचा लो मुझे, स्वच्छ और सुंदर बना दो मुझे,)(सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई)(.हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है )नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया ।स्वयंसेवक अवधेश कुमार ने बताया कि हम लोगो का नारे लिखने का उद्देश्य यह है कि जो भी व्यक्ति इन गलियों से गुजरेंगे तो ये नारे व वाल पेंटिंग उनकी आंखों के सामने पड़ेगी उसको बार बार देखने से लोगों में कुछ तो बदलाव आएगा ही आएगा और अगर लोगों को थोड़ी बहुत प्रेरणा इस वॉल पेंटिंग के माध्यम से मिलती है तो यह बहुत खुशी की बात होगी सभी को अपने आस-पास साफ सुथरा रखना है क्योंकि जब हम और आप साफ सुथरे रहेंगे तो हमारा गांव और देश यकीनन एक दिन जरूर स्वस्थ और साफ सुथरा हो जाएगा इसलिए लोगों को अपने आसपास साफ सुथरा रखना है और गांव के लोगों को जागरुक भी करना है कि सभी लोग मिलकर इस अभियान को कामयाब बनाएं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमें अपने देश को साफ सुथरा रखना है इसलिए सभी छोटे बड़े लोगों को इसमें सहयोग करना है और अपने आसपास के गलियारों वह गांव को साफ सुथरा रखने के लिए अभियान में शामिल होकर साफ सुथरा बनाना है सभी को चाहिए कि वह शर्म छोड़ें और साफ सफाई में लग जाएं क्योंकि साफ-सफाई शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है इसलिए सभी लोगों को मिलकर आगे आना है और अपने गांव गलियों को साफ सुथरा बनाना है क्योंकि जब हमारा गांव साफ रहेगा तो यकीनन एक दिन देश जरूर साफ हो जाएगा कार्यक्रम में गुरु प्रसाद पेंटर ,मन्नू पेंटर अभिषेक आदि युवा साथी उपस्थित रहे ।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट