स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

100

महराजगंज (रायबरेली)। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर नगर पंचायत महराजगंज सभागार में स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय) के तहत ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु नगर पंचायत द्वारा विगत माह नगर के विद्यालयों में करायी गयी निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र/छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, चेयरमैन श्रीमती सरला साहू व अधिशाषी अधिकारी, डा0 राजेश कुमार दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने अपने सम्बोधन में कहां कि देश आजादी और स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का योगदान आगे आने वाली हजारों पीढियाॅ भूल नही पायेंगी। चेयरमैन सरला साहू ने कहा कि नगर में स्वच्छता को बढावा देने के लिए जगह जगह शौंचालयों का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें अधिशाषी अधिकारी डा0 राजेश कुमार ने आये हुए अतिथियों को आभार ज्ञापित करते हुए अपने सम्बोंधन में कहा कि आज महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लें, तथा नगर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। हमें भी चाहिए कि हम प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सांस्कृतिक क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डा0 विनय कुमार सिंह व सदस्य इरशाद सिद्दीकी ने सभी बच्चों को बधाई दी, तथा सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। इस अवशर पर फिट इण्डिया फ्लोगिंग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के सभी सभासदों एवं नगर के कर्मचारियों को स्वच्छता में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, यमुना प्रसाद, रामभारत, मधुरेश प्रताप सिंह ,सभाजीत, दयाशंकर सिंह, बृजेश कुमारी, सन्तोष कुमार, अंजनी पाण्डे, शिल्पी गुप्ता, रश्मि शुक्ला सोनी गुप्ता, नीतू जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकैडेटो ने दिया लोगो स्वच्छता का संदेश
Next articleश्री साई नाथ सेवा समिति व व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से 150 वी गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गयी