स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ ने दिए निर्देश

79
Raebareli News: स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ ने दिए निर्देश

रायबरेली। सीएमओ डा. डीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक बचत भवन सभागार की गई। उन्होंने समस्त एमओआईसी अधीक्षक को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये तथा जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी यह देखे की भुगतान व्यय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो साथ ही वित्तीय नियमों की अनदेखी न हों। इसके अलावां एमओआईसी क्षेत्र में कार्य कर रही आशाओं व एएनएम को कार्यों पर पूरी तरह से नजर रखें तथा समीक्षा भी करते रहें। सीएमओ ने नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये कहा कि टीकाकरण से स बन्धित कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई पड़े तथा नियमित टीकाकरण से फील्ड वर्कर को भी जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं व एएनएम को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। शासी निकाय समिति द्वारा जो कार्यक्रम योजनाए समयबद्ध हैं उन्हें समयबद्ध तरीके से रूचि लेकर पूरा किया जाये। जेएसवाई का खर्च जिनका कम दिखाया जा रहा है वह अधीक्षक सरकार की मंशा के अनुरूप खर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाये। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु धन की कोई कमी नहीं है। अलावां अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सीएमओ ने कहा कि कायाकल्प योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप करायें। इस मौके पर एसीएमओ  डा. चक, महिला सीएमएस सहित समस्त सीएचसी के अधीक्षक आदि भी उपस्थित रहे।

Previous articleशांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू
Next articleरोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत