रायबरेली। ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने
ग्राम सभा उड़वा में चिकित्सा शिविर में कहा कि समाज के गरीब दबे कुचले
लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सुविधायें मिल सके यह मेरी पहली प्राथमिकता है।
एक समय था कि मेरी विधानसभा में उच्च प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र ऊंचाहार
और जगतपुर में ही स्थापित था लेकिन मैने प्रयास करके समाजवादी सरकार में
रोहनियां, दीनशाह गौरा, जलालपुर धई आदि स्थनों पर उच्च प्राथमिक स्वस्थ्य
केन्द्र की स्थापना कराई जिससे आज गरीब और कमजोर लोगों को भी सुगमता से
स्वास्थ सेवायें मिल रही है। श्री पांडेय ने चिकित्सकों से अपील की बड़ी
संख्या में गरीब और कमजोर लेागा शिक्षा एवं धनाभाव के कारण अपने रोगों के
बारे में सही जानकारी न होने के कारण इलाज नहीं करा पाते है। जिससे बड़ी
संख्या मे लोगों की मौते हो जाती है। व्यवस्था रमेश मिश्रा ने की। इस
मौके पर 1263 मरीजों का पंजीकरण हुआ 970 मरीजों को दवा दी गई। 62
विकलांगों को वॉकर एवं छड़ी भी वितरित की गई। क्षेत्र के लोगों ने पूर्व
मंत्री के कार्य की सरहाना की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राधे पासी,
पूर्व प्रधान दर्शन पासी, शिवेन्द्र यादव, देशराज यादव, चन्द्र्रशेखर
यादव, अजय सिंह, सोनू सिंह, मुन्ना मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इसके बाद श्री पांडेय ने ग्राम उमरी, जमोड़ी, दौलतपुर, रामगढ़, टांघन,
कूढ़, आदि गांवों में चौपाल लगाकर जनसमस्यें भी सुनी और निराकरण का
आश्वासन दिया।