महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के महराजगंज से मऊ मार्ग पर जलभराव क़ी स्थिति राहगीरों को हादसे का दावत दे रही।चलने लायक सड़क कम अपितु गड्ढे अधिक हो चले है और यह गड्ढ़े बारिश होने से कही कही लबालब तालाब का रुप लेते दिखाई पड़ राहगीरों को दुर्घटनाग्रस्त कर रहे हैं।और बरसात के दिनों में मार्ग पर अधिक गड्ढे हो जाने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है जिससे प्रतिदिन कोई ना कोई राहगीर उन गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल होता रहता है।वही क्षेत्र के मुरैनी मऊ डेपारमऊ मोन कैर सिकंदरपुर कैड़ावा ताजुद्दीनपुर,गांव के राहगीर राहुल शुक्ला,योगेंद्र सिंह अंजनी गुप्ता,दयाराम वर्मा, तुलसीराम,राजेश कुमार,मोनू श्रीमाली ने कहा कि सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों का ढीढोरा पीटने का क्या फायदा इस रोड पर चलने का मतलब अपनी जान को खतरे में डालने के बराबर है और इस मार्ग पर आए दिन हम जैसे कई राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं पर सुनने वाला कोई नहीं राहगीरों ने लोक निर्माण विभाग पर तंज कसते हुए कहा कि जब घटिया तरीके से मार्ग का निर्माण कराया जाएगा तो चंद दिनों में ही कोई भी मार्ग हो ऐसी स्थिति तो उत्पन्न हो ही जाएगी। हम लोग अब यही आशा कर रहे है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नींद आखिर कब टूटेगी और इस मार्ग का दुरुस्तीकरण कब से शुरू करवाते हैं।वही इस मार्ग के मामले में जब लोक निर्माण विभाग के एई अनिल अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होने वाला और मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों परेशानी से निजाद मिलेगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट