हनुमत भक्ति के गीतों के बीच दिनभर जगह-जगह होते रहे भंडारे आयोजित

114

सलोन (रायबरेली) । लाल देह लाली लसे अरु धरि लाल लंगूर’ व हनुमान चालीसा पाठ के स्वर भी गुंजायमान होते रहे। तेज धूप होने के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। हनुमत भक्ति के गीतों के बीच दिनभर जगह-जगह भंडारे आयोजित कर प्रसाद वितरण किया जाता रहा। हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद गृहण किया।कस्बे से लेकर ग्रामीण अंचलों तक ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमत स्तुति की धूम रही।सलोन कस्बे के रामा पेट्रोल पंप पर अर्चित रस्तोगी ने भंडारे का शुभारम्भ कर लोगो को प्रसाद का वितरण किया।इसी क्रम में ब्लाक के समीप अशोक साहू ने,तहसील चौराहे पर विपिन कौशल,मानिकपुर तिराहा, इलाहाबाद बैंक में भण्डारे पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजिला पंचायत सदस्य के घर मे लूट, लुटेरों ने पार किया लाखों के कीमती जेवरात व सामान
Next articleसम्पूर्ण समाधान दिवस को अधिकारी गम्भीरता से लें, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से करें:डी एम