रायबरेली। सर्दियों की शुरुआत होते ही सीजन में पहली बार कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी हैं. मंगलवार की सुबह रोज की तरह नहीं थी सुबह लोग अपने घरों से बाहर निकले तो कोहरे से सामना हुआ और पूरे आसमान में धुन्ध को देखकर दांग रह गए.
कोहरे के आते ही अचानक तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं.मंगलवार की सुबह सड़क किनारे लोगों ने आग जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश भी कि यही नहीं सड़क पर चलने वाले वाहनों को संख्या भी कम रही. अब कोहरे के चलते सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि अभी इसका ज्यादा असर नहीं देखने को मिला हैं क्योंकि अभी कोहरे में विसिबिलिटी 20 से 30 मीटर के बीच की हैं।
मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि दिसम्बर के पहले हफ्ते से कोहरे की मोती परत दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे सकती हैं. यानी साफ़ हैं बढ़ती ठण्ड के साथ खरे की आफत भी आने वाली हैं.
वही ठंडक में पर्यटन स्थल में घूमने फिरने वाले लोगो अब प्लान बनाना शुरू कर देंगे कि उन्हें कहा कहा घूमने जाना इस ठंडक में।
अनुज मौर्य रिपोर्ट