फोन मे गुमराह कर बैंक खाते से गायब किए दो लाख रुपए
लालगंजःरायबरेली पहले फोन कर गुमराह करते हुए पिता पुत्र से बैंक डिटेल जान ली बाद में उनके खाते से लगभग दो लाख रूपये गायब कर दिए। मामले की जानकारी होने पर पिडित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर जाला निवासी राजेंद्र सिंह के पास बीती 25 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया। साइबर अपराधी ने कहा कि वह ट्रेजरी आफिस रायबरेली से बोल रहा है,उसका जन्मप्रमाण पत्र आनलाइन अपडेट करना है इसलिए जो जानकारी पूंछी जाए वह बता दें। झांसे में आकर राजेंद्र ने फोन करने वाले को बैंक अकांउट सम्बन्धी पूरी जानकारी व ओटीपी बता दी। इसके बाद राजेंद्र ने अपने बेटे योगेंद्र से फोन पर बात करायी।योंगेंद्र का आरोप है कि उसी के बाद से साइबर अपराधियों ने उसके पिता के बैंक खाते से 13 हजार रूपये तथा उसकी पत्नी के ज्वाइंट खाते से 1लाख 70 हजार रूपये गायब कर दिए।उसने मामले का शिकायती पत्र बैंक में देते हुए कोतवाली लालगंज में दिया। जिस पर केतवाल अरूण कुमार सिंह ने बताए गए मोबाइल नंबरों का प्रयोग करने वाले अज्ञात लोगों के विरूद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
अनुज मौर्य/संदीप फिजा रिपोर्ट