17 दिनों से गैरहाजिर चल रहा ग्राम पंचायत अधिकारी

231

एडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाही के लिए भेजा पत्र

महाराजगंज रायबरेली- विकासखंड कार्यालय में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन लगातार 17 दिनों से अनुपस्थित है। हालांकि इस बीच ग्राम पंचायत अधिकारी ने मात्र 5 दिनों का चिकित्सीय अवकाश भी खंड विकास अधिकारी से मांगा है। जिससे इनसे संबंधित ग्राम पंचायत घुरौना व कैडावा मैं विकास कार्य बाधित है। एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुरौना मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन की घुरौना निवासी सूर्य बक्स सिंह के मृतक प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री शरद सिंह से 29 मई को विवाद हुआ था। घटना में भाजपा नेता पवन ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई का आरोप लगा था। एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह ने बताया कि 1 जून से अब तक ग्राम पंचायत अधिकारी कार्यालय नहीं आए और ना ही कोई सूचना दी है। बुधवार को उनके द्वारा खंड विकास अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर 8 जून से 13 जून तक क चिकित्सकीय अवकाश माँगा है। उन्होंने बताया कि बिना किसी सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही है। उनकी अनुपस्थिति की रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर योगी सरकार में भी क्यों निशाना बनाये जा रहे भाजपा के कार्यकर्ता
Next articleहैलो मैं ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा हूँ, और फिर खाते से निकल गए लाखो रुपये