हैलो मैं ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा हूँ, और फिर खाते से निकल गए लाखो रुपये

360

फोन मे गुमराह कर बैंक खाते से गायब किए दो लाख रुपए

लालगंजःरायबरेली पहले फोन कर गुमराह करते हुए पिता पुत्र से बैंक डिटेल जान ली बाद में उनके खाते से लगभग दो लाख रूपये गायब कर दिए। मामले की जानकारी होने पर पिडित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर जाला निवासी राजेंद्र सिंह के पास बीती 25 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया। साइबर अपराधी ने कहा कि वह ट्रेजरी आफिस रायबरेली से बोल रहा है,उसका जन्मप्रमाण पत्र आनलाइन अपडेट करना है इसलिए जो जानकारी पूंछी जाए वह बता दें। झांसे में आकर राजेंद्र ने फोन करने वाले को बैंक अकांउट सम्बन्धी पूरी जानकारी व ओटीपी बता दी। इसके बाद राजेंद्र ने अपने बेटे योगेंद्र से फोन पर बात करायी।योंगेंद्र का आरोप है कि उसी के बाद से साइबर अपराधियों ने उसके पिता के बैंक खाते से 13 हजार रूपये तथा उसकी पत्नी के ज्वाइंट खाते से 1लाख 70 हजार रूपये गायब कर दिए।उसने मामले का शिकायती पत्र बैंक में देते हुए कोतवाली लालगंज में दिया। जिस पर केतवाल अरूण कुमार सिंह ने बताए गए मोबाइल नंबरों का प्रयोग करने वाले अज्ञात लोगों के विरूद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

अनुज मौर्य/संदीप फिजा रिपोर्ट

Previous article17 दिनों से गैरहाजिर चल रहा ग्राम पंचायत अधिकारी
Next articleपत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को न्याय मिलने तक पत्रकारों का आंदोलन रहेगा जारी:- उपजा