होली आते ही पड़ने लगते है दुकानों पर छापे

33

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ में मिठाई के दुकानों पर की गई छापेमारी ।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के मुराई बाग कस्बे में होली के त्योहार को देखते हुए शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम एवं उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव के द्वारा मिठाई व अन्य दुकानों में छापेमारी की गई वही रायबरेली से आई खाद विभाग की टीम के द्वारा मकनपुर रोड स्थित गंगापेड़ा एवं मुराई बाग कस्बे में स्थित मन्ना पेड़ा की दुकान से खोए के नमूने लिए गए और जांच के लिए भेज दिए गए पखरौली में स्थित डलमऊ कोल्ड स्टोरेज में भी छापेमारी की गई जहां पर टीम को खोए का कोई भी स्टाक नहीं मिला उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि होली के त्यौहार को मद्देनजर मिलावटी खोया पनीर की खपत ना हो इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है

महज औपचारिकता रही छापेमारी

होली के त्यौहार को आते ही नकली पनीर और खोए की खपत जोरों पर होती है जिसके लिए कस्बे हो या छोटी बाजार हर जगह लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता है त्यौहार आते ही खाद्य विभाग व तहसील प्रशासन के द्वारा महज औपचारिकता के लिए छापेमारी की जाती जबकि मिलावट खोरो के द्वारा नकली खोया पनीर का व्यवसाय चरम पर होता है तहसील क्षेत्र के ज्यादातर क्षेत्रों में सबसे अधिक नकली खोया पनीर की आपूर्ति कानपुर से होती है मुराई बाग कस्बे के अतिरिक्त गदागंज एवं दीन शाह गौरा बाजार में नकली खोया पनीर का कारोबार चरम पर है जहां पर खुले आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबाल विकास परियोजना अधिकारी मांधाता माधुरी कुमारी द्वारा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Next articleदो करोड़ की लागत से डलमऊ का होगा विकास