रायबरेली। बुधवार को शहर के बस स्टाप स्थित राजर्षि रामपाल वैदिक बालिका इंटरकालेज में शीतकालीन कराटे शिविर का समापन बुधवार को हो गया। 10 दिवसीय चले इस प्रशिक्षणमें बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस समापन पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष वमुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। मुख्य अतिथिजिला कबड्डी संघ के सचिव मुन्ना लाल साहू ने सभी छात्रों को भविष्य में बेहतरप्रदर्शन कर अच्छे मुकाम तक पहुंचने का आर्शीवाद दिया। कराटे संघ के संयुक्त सचिवअखण्डदीप सोनकर ने कहा कि हर खिलाड़ी को नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करनाचाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहे। वैदिक बालिका इंटर कालेज कीप्राधानाचार्या श्रीमती आशा सिंह ने बताया कि सेल्फ डिफेंस कराटे शिविर में 100 छात्राओं ने भाग लिया।वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला खेल प्रमुख व प्रशिक्षक आशीष जायसवालने कहा की बच्चियां अगर आगे बढ़े तो मुझे बहुत खुशी होगी। वो कमजोर नहीं बल्किउन्हें अपनी शक्ति का एहसास नहीं हैं, जिसे हम जगाने का काम कर रहें। इस दौरान छात्रा काशिश ने इसकैम्प को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को बड़ी खुशी हुई कीउनके लिए इतना अच्छा कैम्प आयोजित किया गया। प्रतिभाग कर रही बालिकाओं में काशिश,सोनम, ज्योति कश्यप, तनु मौर्या, मधु सोनी, कोमल वर्मा, साहिबा, निकिता, दिव्या जोशी आदि बालिकाओंको प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कराटे संघ सचिव क्षितेन्द्रशास्त्री एवं प्रशिक्षक अरविन्द कुमार जोशी, दिलशाद, अखण्ड प्रताप सिंह, माहिला प्रशिक्षक रेशमा, रोमा आदि मौजूद रही। यह कैम्प जिला कराटे संघके सौजन्य से आयोजित किया गया था।