1241 ग्राम पंचायतों में होगा टीकाकरण व पशुओं को ईयर टैगिंग

85

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 1241 ग्राम पंचायतों में एक वैक्सीनेटर जो कि टीकाकरण का काम संपादित करेंगे एवं एक सहायक जो कि समस्त छोटे बड़े पशुओं को ईयर टैगिंग कार्य करेंगे , का चयन लगभग 1000 पशुओं के आधार पर किया जाना है जोकि ग्राम सभा की खुली बैठक आहूत कर के ग्राम प्रधानों के माध्यम से हाईस्कूल की योग्यता एवं 50 वर्ष से अधिक की उम्र ना हो के आधार पर पूर्व से विभागीय प्रशिक्षित क्रियाशील इच्छुक एवं सक्षम पैरावेट व पशु मित्रों को तथा प्रत्येक विकासखंड स्तर पर स्थापित फार्मर फील्ड स्कूल से वैक्सीनेटरो / सहायकों के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरक किसानों का व लीड फॉर्मर्स की लिखित सहमति के आधार पर वरीयता दी जायगी /तथा चयनके उपरांत वैक्सीनेटर को विभागीय प्रशिक्षण अवधि1.5 दिन टीकाकरण /टैगिंग हेतु सहायक को 0.5दिन तथा एक दिन इन आफ की डाटा एंट्री हेतु प्रशिक्षण दिया जायगा उक्त आशय की जानकारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विजय प्रताप सिंह ने दी है आगे उन्होंने बताया कि इससे लगभग 2482 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही जनपद के किसानों को छुट्टा आवारा पशुओं से यथाशीघ्र निजात मिलेगी। अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Previous articleचोरी की भैंस केे साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleनवोदय प्रवेश परीक्षा संपादन पूर्व कक्ष निरीक्षक को दी जानकारी