16 जनवरी से यूपी में कोविड वैक्सीनेशन शुरू

91

यूपी डेस्क

कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरूआत आगामी 16 जनवरी से शुरू किये जाने की घोषणा होते ही उत्तर प्रदेश में इसको लेकर तैयारियां और तेज हो गईं हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में इस टीकाकरण अभियान की तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो चुकी थीं। वहीं केन्द्र से आए निर्देश के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही गृह विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया। सभी जिलाधिकारियों, सभी सीएमओ को खासतौर पर निर्देश जारी किये गये हैं। पहले चरण प्रदेश में निजी व सरकारी अस्पतालों में कुल 9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 16 जनवरी से हर सोमवार व शुक्रवार को कोविड का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों का यह टीकाकरण कुल चार चरणों में सम्पन्न होगा। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद कोविड संक्रमण नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभा रहे अन्य फ्रंट लाइन वर्कर पुलिस, होमगार्ड, निकाय कर्मचारी आदि को टीके लगाए जाएंगे। इनकी तादाद लगभग चार करोड़ आंकी गयी है। इन स्वास्थ्यकर्मियों की जिलेवार सूची पहले ही बनायी जा चुकी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसेंध काट कर चोरो ने पर किया नगदी समेत लाखों का सामान
Next articleविधायक के विवादित बयान के बाद, जब विधायक के ऊपर फेक दी गई स्याहि