18 लाख की अवैध शराब का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार

112

रायबरेली। उत्तराखंड और यूपी में जहरीली शराब से 100 से अधिक मौतों के बाद जिले का प्रशासन भी जागा है। यहां लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मजरे गौरारूपई में 18 लाख रुपए का अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। इस माल में 3000 हजार लीटर स्प्रिट भी शामिल है। पकडे़ गए माल में मस्ती, दीवान और पॉवर हाउस ब्रांड शराब के भारी मात्रा में रैपर बरामद हुए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार की रात छापा मारा। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो भागने में सफल रहे। लालगंज कस्बे के गांधी नगर में अरसे से अवैध शराब की फैक्टरी चल रही थी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब की अवैध फैक्टरी पर छापा मारा। पुलिस ने गांधी नगर निवासी अखिलेश कुमार, मुन्ना पुत्रगण सोहनलाल व गुड्डू पुत्र बुद्धीलाल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य अभियुक्त गांधी नगर निवासी सोहनलाल पासी और ककराही गांव निवासी पप्पू भागने में सफल रहा। सीओ लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो कारोबारी फरार हो गए हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य, एसडीएम सुरेश कुमार सोनी, सीओ लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह आदि शामिल रहे। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकडे़ गए अभियुक्तों में से गुड्डू क्षेत्र पंचायत सदस्य है और पिछले दस वर्ष से शराब का कारोबार करता है। चिलौला गांव में इसकी शराब की दुकान भी है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोहनलाल पासी इसका भाई है। इसी के साथ मिलकर यह शराब का कारोबार कर रहा था। पूछताछ में और भी कई नाम प्रकाश में आए हैं। सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश हैं कि ऐसे कारोबार में किसी की भी संलिप्तता पाई जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleअवैध शराब का तस्कर समझ पुलिस ने पीटा और हो गई अधेड़ की मौत!
Next article…और जब युवक ने दी अपनी पत्नी की हत्या की झूठी सूचना!