2022 के विधानसभा चुनावों में व्यापारी नेता भी देंगे चुनौती।

149

लखनऊ – अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में व्यापारी नेता राजनीतिक दलों को चुनौती देते नज़र आएंगे। लखनऊ के एक रिसोर्ट में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में राज्य की विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने रविवार को अपने सम्बोधन में महिला व्यापारियों को भी चुनावी मैदान में उतारने की बात कही । व्यापारी नेता व
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के रायबरेली नगर प्रभारी प्रशांत वर्मा और नगर अध्यक्ष नितिन चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ अधिवेशन में शिरकत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप जी ने नगर प्रभारी प्रशांत वर्मा को रायबरेली की सभी विधानसभा सीटों पर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी की ज़िम्मेदारी सौंपते हुए कहा की रायबरेली के व्यापारियों को भी राजनैतिक रूप से एक होने की ज़रूरत है। नगर प्रभारी प्रशांत वर्मा ने कहा रायबरेली का व्यापारी वर्ग जागरूक है और आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों रायबरेली का व्यापारी एक नया राजनैतिक अध्याय लिखेगा। राजनैतिक पार्टियाँ अभी भी जातीय समीकरण पर राजनीति करती हैं, इससे ऊपर उठने की ज़रूरत है। नगर अध्यक्ष नितिन चौधरी ने कहा कि जनता विकास चाहती है और व्यापारी वर्ग आमतौर व्यस्तता के कारण राजनीति में अपनी भागीदारी से वंचित रह जाता है जिस कारण व्यापार में हर कदम पर उसका शोषण होता है। अब वक्त आ गया है राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का।
इस अवसर पर प्रतिनिधि व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष यासीन अहमद के साथ नगर मीडिया प्रभारी ऋषि सिन्हा भी मौजूद थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअपराधियों का गढ़ बना सलोन ,लाखो रुपये की चोरी कर फिर चुनौती दे गए बदमाश
Next articleलाखों के आभूषण व नगदी लेकर रफूचक्कर हुए चोर