35 वर्ष के तोते का किया गया हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार गोकना घाट पर

395

रायबरेली। जी हां गौरतलब है कि धीरज सिंह पुत्र स्वर्गीय जेबी सिंह निवासी मियांपुर पोस्ट बाबूगंज के अनुसार लगभग 35 वर्ष पहले यह तोता उड़ कर मकर संक्रांति के दिन उनके घर आया था।तभी से यह उनके घर में पारिवारिक सदस्य के रूप में रहता था और उनकी मां को मां धीरज सिंह को दद्दा उनकी पत्नी को भाभी बहनों को बिट्टी कहकर पुकारता था। वह इन्हीं के परिवार के सदस्यों के द्वारा दिया गया भोजन,फल ग्रहण करता था । इन्हीं के द्वारा पोषित किया गया।5 तारीख सायं 6:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई।जिससे सारा का सारा परिवार दुख के सागर में खो गया। और उसके साथ बिताए गए पलों को याद करके आंखों से आंसू छलक पड़ते है। उन्होंने बताया कि उसका अंतिम संस्कार गोकना घाट पर हिंदू रीति रिवाज के साथ कर दिया गया है।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleरुपये के लेन देन में अपना पैसा मांगना युवक को पड़ गया भारी
Next articleस्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत